बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद पवन वर्मा को तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। तृणमूल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इससे तृणमूल को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार में मदद मिलेगी। पवन ने हाल में दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। पवन वर्मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार भी रह चुके हैं। 2020 में उन्हें लगातार पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी के मामले में निकाल दिया गया था।
तृणमूल में शामिल होने के बाद पवन वर्मा ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह से ममता बनर्जी काम कर रही हैं, उनके कामों को देखते हुए मैंने तृणमूल में शामिल होने का निर्णय लिया है। 2024 में एक मजबूत सरकार की जरूरत है, इसलिए मैं तृणमूल के साथ काम करूंगा।
तृणमूल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पवन वर्मा एक पूर्व आईएफएस अधिकारी हैं, जो पहले जनता दल (यूनाइटेड) के साथ थे। पूर्व राजनयिक के उपाध्यक्ष के रूप में शामिल होने से तृणमूल की राष्ट्रीय उपस्थिति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार के रूप में काम करने के अलावा, वर्मा जद (यू) के प्रवक्ता भी थे।