बंगाल ब्यूरो
कोलकाता।लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजभान कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुलाकात की है। हुगली जिले का आरामबाग में पीएम मोदी ने 7200 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया जहां तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। बावजूद इसके शाम के समय जब प्रधानमंत्री रात्रि वास के लिए राजभवन कोलकाता पहुंचे तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उनसे मिलने जा पहुंची। दावा किया जा रहा था कि 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना और आवास योजना सहित अन्य केंद्रीय योजनाओं का फंड रिलीज करने की मांग मुख्यमंत्री ममता प्रधानमंत्री से कर सकती हैं। हालांकि करीब एक घंटे तक पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद बाहर निकली सीएम ममता ने कहा कि कोई राजनीति नहीं। केवल बातचीत हुई है। यह शिष्टाचार मुलाकात थी।
शाहजहां को बचाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपी के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसी को नहीं बचाते हैं। जो गलती करेगा उसको सजा मिलेगी। पीएम मोदी से कोई राजनीतिक बात नहीं हुई। जब भी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री आते हैं तो शिष्टाचार भेंट होती है। और मेरी मुलाकात भी वही थी।