नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना :राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने केंद्र सरकार से सेना भर्ती के लिये बनायी गयी अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करने की मांग की है। श्री मल्लिक ने कहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर देशभर के नौजवानों एवं छात्रों के मन में काफ़ी असंतोष और नाराजगी दिख रहा हैं। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार को अग्निवीरों की भर्ती की इस योजना पर तुरंत पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि यह निर्णय देश की सुरक्षा से जुड़ा है।
दूसरी ओर श्री मल्लिक ने इस योजना को लेकर आक्रोशित नौजवानों युवाओं व छात्रों से कहा कि उन्हें किसी भी मांग और विरोध को लेकर किसी भी तरह के हिंसा पर नहीं उतरना चाहिए। उन्होंने कहा की असंतोष युवाओं को केंद्र सरकार से इस विषय में संयमित तरीके बात करनी चाहिए। श्री मल्लिक ने कहा की उन्हें विश्वास हैं केन्द्र सरकार जरूर गंभीरता से लोकहित के इस विषय पर ध्यान देंगे।