बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के विधायक पुत्र पवन सिंह के कार्यालय परिसर पर बम फेंकने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। सोमवार को जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष सोनू जायसवाल, आरिफ अख्तर और राहुल कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक पदार्थ कानून की धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
एनआईए अधिकारी ने बताया कि यह मामला सितंबर में विधायक पवन कुमार सिंह और उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बनाते हुए उनके कार्यालय द्वार के सामने कई बम फेंकने से जुड़ा है। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मामला दर्ज किया गया था और एनआईए ने सितंबर फिर से मामला दर्ज किया था। एनआईए ने बताया कि जांच में पता चला कि सभी तीनों आरोपियों ने संपत्ति नष्ट करने के इरादे से विस्फोटकों का इस्तेमाल करते हुए अपराध को अंजाम देने की साजिश रची थी।
एनआई को घटना पर एक रिपोर्ट और संबद्ध मुद्दे सुनवाई की अगली तारीख पर पेश करने को कहा गया है। गौरतलब है कि आठ सितंबर को बैरकपुर सांसद के भाटपाड़ा आवास के बाहर बम विस्फोट हुए थे। प्रथम हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घटना की एनआई से जांच शुरू कराई थी।