बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद शहर में बिजली की लचर व्यवस्था एवं सब्सिडी हटाए जाने के विरोध में बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा संरक्षक सुरेंद्र अरोड़ा की अगुवाई में किए जा रहे उपवास में धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सम्मिलित होकर अपना नैतिक समर्थन दिया। बिजली संकट के खिलाफ बैंक मोर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आंदोलन की शुरुआत की है, आंदोलन के तीसरे दिन आज व्यवसाई उपवास पर हैं। उनका कहना है कि धंधा व्यवसाय चौपट हो गया है, घर में रहना मुश्किल हो गया है, जितनी आमदनी होती है वह सब जनरेटर के तेल में चला जाता है, ऐसे में वो क्या करें। व्यवसाई लोकेश अग्रवाल का कहना है कि आम लोग तो त्रस्त है ही व्यापारी वर्ग भी त्रस्त है। कोई भी डॉक्यूमेंट निकालना हो कोई भी काम करना हो बिना बिजली के संभव नहीं है। हम लोगों की सिर्फ एक ही मांग है कि 24 घंटे बिजली मिले, वही संदीप मुखर्जी का कहना है कि आजादी के इतने सालों बाद भी बिजली संकट झेलना पड़ रहा है। यह पूरे देश के लिए शर्म की बात है बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमोद गोयल ने कहा कि आंदोलन तभी कोई करता है जब हालात बेकाबू हो जाते है।